ABVP Opposed The Fee Increase: एबीवीपी ने फीसवृद्धि का विरोध करके दिखाया सराकर को आईना, केंद्रीय व‍िश्वविद्यालयों में भी कर दी स्टूडेंट इलेक्शन की मांग, पूरी ख़बबर पढ़े यहाँ विस्तार से!

Rate this post

ABVP Opposed The Fee Increase: एबीवीपी द्वारा 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में कहा गया कि परिषद शैक्षिक संस्थानों के अंतर्गत फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का विरोध किया जायेंगाऔर वो केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंतर्गत छात्र संघ चुनाव कराने का पूर्ण समर्थन करती है |

ABVP Opposed The Fee Increase

RSS सम्बन्धित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा बृहस्पतिवार को कहा गया कि वो शैक्षिक संस्थानों के अंतर्गत फीस में किसी भी तरह की बढ़ोतरी का विरोध करती है और केंद्रीय विश्वविद्यालयों के अंतर्गत छात्र संघ चुनाव कराने का पूर्ण समर्थन करती है |ये  बात एबीवीपी द्वारा 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन हेतु पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में कही गई |

एबीवीपी ने फीसवृद्धि का विरोध करके दिखाया सराकर को आईना

एबीवीपी राष्ट्रीय महासचिव याज्ञवल्क्य शुक्ला द्वारा इस मौके पर कहा गया कि एबीवीपी किसी भी शैक्षणिक संस्थान में फीस वृद्धि के बिलकुल खिलाफ है और शिक्षा से जुड़े अधिकार में दृढ़ता से पूर्ण विश्वास करती है | हम इस बात का पूर्ण समर्थन करते हैं कि हर शैक्षणिक संस्थान के अंतर्गत छात्र संघ चुनाव कराजायेने चाहिए और ये हमारे संगठन की शुरुआत से ही एक मांग रहती रही है | 69वें राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान देश के युवाओं और शैक्षिक विकास संबंधित कई मुद्दों संग छात्रों से संबंधित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी |

Banaras Locomotive Works Recruitment 2023:बनारस लोकोमोटिव ने निकाली 10वीं पास उमीदवारो के लिए इन पदों पर बम्पर भर्तियाँ, खबर पूरी पढ़कर उठाये इस शानदार मौके का फायदा

शुक्ला द्वारा कहा गया  कि दिल्ली में आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत देश भर के छात्र, शिक्षक और शिक्षाविद् नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन, छात्र संघ चुनाव और इन मुद्दों से सम्बन्धित में एबीवीपी की भविष्य से जुड़ी योजनाओं समेत सार्थक संवाद में शामिल होंगे | सम्मेलन बुराड़ी अंतर्गत डीडीए ग्राउंड में होगा जहां टेंट सिटी ‘इंद्रप्रस्थ नगर’ के  निर्माण कीशुरूआत हो चुकी है |इस चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर से 10,000 से ज्यादा छात्र भाग लेंगे |

इस टाउनशिप से जुड़ा मुख्य हॉल एबीवीपी के पूर्व राष्ट्रीय संगठनात्मक सचिव और वरिष्ठ आरएसएस नेता मदन दास देवी को समर्पित किया गया है |इसके अतिरिक्त, टाउनशिप से जुड़े द्वारों का नाम महाराजा सूरजमल और महाराजा मिहिर भोज जैसे ऐतिहासिक हस्तियों के नाम पर सुसज्जित किया गया है |

अपनी 75वीं संगठनात्मक यात्रा के हिस्से के तौर पर, एबीवीपी स्टूडेंट्स एक्सचेंज इन इंटरस्टेट लिविंग (एसईआईएल) कार्यक्रम के अंतर्गत’पूर्वोत्तर अध्ययन यात्रा’ का आयोजन करेगी |इस पहल से जुड़ा उद्देश्य विभिन्न राज्यों के छात्रों को भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों से जुड़ी सांस्कृतिक, सामाजिक और पारिवारिक संरचनाओं से जुड़ी गहन जानकारी प्रदान करना होगा | इस पहल के अंतर्गत विभिन्न राज्यों से जुड़े 75 छात्र 5 नवंबर को असम के गुवाहाटी से ‘भारत’ की प्राकृतिक विविधता और इसकी सामाजिक और पारिवारिक संरचनाओं को समझने और सीखने हेतु यात्रा करेंगे |

 

Leave a Comment