Bajaj Platina 100 Mileage: बजाज प्लैटिना 100cc के सेगमेंट से जुड़ी सबसे माइलेजेबल बाइक में से एक है। इस समय और ज्यादा अपडेट होने के बाद और अधिक माइलेज और स्मार्ट फीचर्स संग ये भारतीय बाजार में राज कर रही है। बजाज प्लैटिना लगभग बीते 1 दशको से बजाज सेगमेंट की शोभा को लगातार बढ़ा रही है। ये मोटरसाइकिल भारतीय बाजार के अंतर्गत एक वेरिएंट और चार रंगो के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत ऑन रोड दिल्ली में 83,378 रुपए है।
Bajaj Platina 100 Mileage
बजाज प्लैटिना 100 में दमदार रिफाइंड BS6 इंजन मिलता है जो इसकी इंजन दक्षता को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देती है। इस नई अपडेट संग बजाज प्लैटिना 100 80 किलोमीटर पर 1 लीटर तक की शानदार माइलेज मिलती है। जिससे आपकी पैसे की बचत भी बहुत ज्यादा होती है।
Bajaj Platina 100 Specifications
बजाज प्लैटिना एक कंप्यूटर मोटरसाइकिल आधारित बजाज की एंट्री लेवल की मोटरसाइकिल है जिसे कंपनी द्वारा मध्यम वर्ग लोगों और ग्रामीण इलाकों में चलने हेतु विकसित किया गया है। इसे बजाज से जुड़े अन्य मॉडल सीट 100 और सीट 110 से ऊपर रखा गया है। इसे किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट इलेक्ट्रिक जैसी सभी सुविधा से चालू कर सकते है।
BPSC Result 2023 शिक्षक भर्ती परीक्षा में चमका 1.22 लाख अभ्यर्थीयो का भविष्य
Bajaj Platina 100 Features
बजाज प्लैटिना 100 में सवारी को सुविधा प्रदान करने हेतु आरामदायक गुणवत्ता वाली सीट और लंबी यात्रा हेतु फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग्स जैसी चीजों का प्रयोग किया गया है। इसे ज्यादा आरामदायक बनाने हेतु इसमें बेहतर नरम सीट कुशन, रबर फ़ुटपैड और दिशात्मक टायर आदि का प्रयोग किया गया है। प्लैटिना ने अपनी बाइक की फ्रेम, एग्जॉस्ट और ग्रैब रेल को काले रंग से पेंट किया गया है जबकि इंजन क्रैंककेस और पहियों को सिल्वर रंगों से शानदार डिजाइन दिया गया है।
Bajaj Platina 100 Engine
बजाज प्लैटिना 100 को पावर देने हेतु 102 सीसी BS6 OBD2 अनुरूप सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टर इंजन आदि का उपयोग किया गया है जो 7.8bhp की पावर और 8.34nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसे चार स्पीड गियर बॉक्स संग जोड़ा गया है। इसमें 13 लीटर की फ्यूल टैंक भी जोड़ा गया है।
Bajaj Platina 100 Suspension And Brakes
बजाज प्लैटिना 100 में सस्पेंशन से जुड़े कार्यों को करवाने हेतु सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक एब्जॉर्बर और पीछे की ओर 110 मिमी, स्प्रिंग इन स्प्रिंग सस्पेंशन के द्वारा नियंत्रण दिया गया है जो बेहतर सवारी गुणवत्ता हेतु बजाज की कम्फर्टेक सस्पेंशन तकनीक से सुसज्जित किया गया है और इसकी ब्रेकिंग से जुड़े कार्यों को करने हेतु इसके दोनों सिरों पर सीबीएस मानक तकनीक द्वारा ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।
Bajaj Platina 100 Rival
बजाज प्लैटिना 100 का सम्पूर्ण वजन 117 किलोग्राम है और इसका मुकाबला भारतीय बाजार के अंतर्गत हीरो स्प्लेंडर प्लस, टीवीएस विक्टर और होंडा शाइन 100 से बना रहता है।