Banaras Locomotive Works Recruitment 2023:बनारस लोकोमोटिव ने निकाली 10वीं पास उमीदवारो के लिए इन पदों पर बम्पर भर्तियाँ, खबर पूरी पढ़कर उठाये इस शानदार मौके का फायदा

Rate this post

Banaras Locomotive Works Recruitment 2023:सरकारी नौकरी की चाह रखने वालो के लिए आई खुशखबरी | बनारस लोकोमोटिव में नौकरी हेतु निकली कई पदों पर सीधी भर्ती । जो इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर |

Banaras Locomotive Works Recruitment 2023

अगर आप 10वीं उत्तीर्ण हैं तो ये खबर चमका देगी आपका भविष्य । बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, बीएलडब्ल्यू द्वारा कई अपरेंटिस पदों पर जारी की गई है सीढ़ी भर्ती भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है तो वो बीएलडब्ल्यू से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट blw. Indianrailways.gov.in के जरिये करे अपना ऑनलाइन आवेदन | इस भर्ती अभियान के अंतर्गत संगठन के 374 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने से जुड़ी अंतिम तारीख 25 नवंबर है और डाक्यूमेंट अपलोड करने से जुड़ी अंतिम तारीख 27 नवंबर, 2023 है।

Supreme Court Decision Shocked Lakhs Of BEd Pass Candidates: सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लगा 3.90 लाख बीएड पास कैंडिडेट्स को झटका, अब नहीं बन सकते टीचर!

बनारस लोकोमोटिव ने निकाली 10वीं पास उमीदवारो के लिए इन पदों पर बम्पर भर्तियाँ:

भर्ती रिक्ति

आईटीआई सीटें: 300 पद

नॉन आईटीआई सीटें: 74 पद

क्वालिफिकेशन

नॉन आईटीआई हेतु : इन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों संग 10वीं कक्षा के एग्जाम या इसके समकक्ष पास होना है जरुरी। उम्मीदवार हेतु नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से पूर्ण निर्धारित योग्यता पास करना है आवश्यक।

आईटीआई हेतु: उम्मीदवारों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत नंबर संग पास होना है जरुरी और संबंधित ट्रेडों में आईटीआई भी पास होना है आवश्यक।

उम्र सीमा

नॉन आईटीआई पास हेतु आयु सीमा 15 से 22 वर्ष के बीच है और आईटीआई पास हेतु  आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच निर्धारित है।

 

सेलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर उम्मीदवारों से जुड़ा चयन हर इकाई में मेरिट लिस्ट आधारित होगा, जो मैट्रिक परीक्षा के नंबरों से जुड़े प्रतिशत आधार पर होगा तैयार।

 

Leave a Comment