Volkswagen Taigun Trail Edition 2023: लॉन्च होने को है बेकरार, पहला टीजर आ चुका है सामने, हो चुका है ये खुलासा

Rate this post

Volkswagen Taigun Trail Edition 2023: फॉक्सवैगन भारतीय स्थित बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है अपनी टाइगुन को स्पेशल ट्रेल संस्करण के साथ |नई फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल संस्करण को एक कॉन्सेप्ट कार के तौर पर ऑटो एक्सपो में दर्शाया गया गया था, और अब कंपनी द्वारा इसका पहला टीचर जारी कर दिया गया है। टाइगुन ट्रेल संस्करण के अंतर्गत आपको कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। ये एक GT Edge कलेक्शन से जुड़ा हिस्सा होने वाला है।

Volkswagen Taigun Trail Edition 2023

इस नए एडिशन के अंतर्गत आपको कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं, जैसे कि सामने की ओर और नीचे क्रोम की ओर ऑल ब्लैक ग्रिल दिया गया है। जबकि इसके टायर प्रोफाइल को भी अब 16 इंच के ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स संग किया गया है पेश । आप सभी एसयूवी में ORVM के नीचे फेंदर पर ट्रायल एडिशन की बैचिंग और सी पिलर पर खास ग्राफिक से जुड़ा उपयोग देख सकते हैं। इसके साथ में पीछे की ओर भी ट्रायल एडिशन लिखा हुआ दिखाई देता है। खास अपडेट के अनुसार पर इसे डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट ग्रे रंग से जुड़ा विकल्प मिलने वाला है।

अंदर की ओर भी इसमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें विशेष संस्करण के तौर पर नए रंग से जुड़े विकल्प संग कुछ नई सुविधा से जुड़ी पेशकश की जाने वाली है। अंदर केबिन में काले चमड़े की सीटों संग रेड सिलाई का प्रयोग और सीटों पर ट्रेल एडिशन से जुड़ी बैचिंग भी दी गई है। इसके अलावा इसमें जुड़ा केबिन वर्तमान संस्करण के समान ही रहेगा।

Diwali Offer Bajaj Pulsar N250: इस रूप से जुड़ी रानी और फीचर्स के बेताज बादशाह को आप घर ले जा सकते है, मात्र इतनी कीमत पर

Volkswagen Taigun Trail Edition Features List  

फॉक्सवैगन द्वारा अपने इस खास संस्करण में कुछ और अतिरिक्त सुविधाओं की पेशकश की जायेंगी जबकि वर्तमान सभी फीचर्स भविष्य में आगे भी संचालित रहने वाले हैं। जीटी लाइन वेरिएंट हेतु  इसमें खास 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम संग 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, आगे की ओर हवादार सीट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, एक यात्रियों हेतु ऐसी  वेंट भी दिया गया है।

Folkswagen Taigun Trail Edition Safety Features  

सुरक्षा फीचर्स के अनुरूप इसमें 6  एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर संग कैमरा, सभी पैसेंजर हेतु  बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर भी कंपनी द्वारा मुहैया कराये जाने वाला है।

Volkswagen Taigun Trail Edition Engine  

बोनट के नीचे से 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन संग संचालित किया जायेंगा, जो की 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क विकसित करती है, ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड डक्ट गियरबॉक्स विकल्प संग आता है।

Volkswagen Taigun Trail Edition Price In India  

वर्तमान में फॉक्सवैगन टाइगुन से  जुड़ी कीमत 11.62 लाख रुपए से शुरू होकर 19.76 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली में है। वहीं पर GT line से जुड़ी कीमत 16.30 लाख रुपए एक्स शोरूम है। क्योंकि ये एक विशेष संस्करण होने वाला है, इसलिए इसकी कीमत 50,000 प्रीमियम होने से जुड़ी आशा है।

Volkswagen Taigun Trail Edition Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार के अंतर्गत किसी भी गाड़ी के संग नहीं होने वाला है। लेकिन इससे जुड़े नॉर्मल वेरिएंट का मुकाबला Hyundai creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Maruti Suzuki Grand virata, Skoda Kushaq और Citroen C3 Aircross संग होता रहा है।

 

Leave a Comment